साभार/ रांची। झारखंड में विधानसभा चुनावों (Jharkhand Assembly election) की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, अभी चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन झारखंड निर्वाचन आयोग के साथ-साथ सभी जिलों के उपायुक्तों ने समीक्षा बैठकें शुरू कर दी हैं। बुधवार को रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने विधानसभा चुनाव 2019 के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय प्रभारी/नोडल पदाधिकारियों, सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में डीसी राय महिमापत रे ने कोषांगों, विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, सिटी एसी, ग्रामीण एसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले तैयारी की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी बूथों की मैपिंग बेहद जरूरी है। कहा कि यह भी देखना जरूरी है कि मतदाताओं को नकारात्मक रूप से वोटिंग के लिए प्रभावित तो नहीं किया जा रहा है। डीसी ने इसकी पूरी जानकारी एकत्रित कर 18 अक्टूबर तक इसकी रिपोर्ट देने के लिए अधिकारियों को कहा।
सभी आरओ को कम्युनिकेशन प्लान बनाने का निर्देश देते हुए उपायुक्त श्री रे ने कहा कि हर बूथ में ऐसे पांच लोग होने चाहिए, जिनसे मतदाता संपर्क स्थापित कर सकें। उन्होंने सभी आरओ को वीआइपी वोटर्स की मार्किंग कराने के लिए भी कहा। उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए गठित विभिन्न कोषांगों की बैठक हर हफ्ते होगी, जिसमें कार्यप्रगति की समीक्षा की जायेगी।
806 total views, 1 views today