प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में दसवीं बोर्ड परीक्षा में गोमिया पिट्स मॉडर्न स्कूल के छात्र अनुज कुमार अपने स्कूल में थर्ड टॉपर बना है। अनुज ने उक्त विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने परिवार का हीं नहीं बल्कि होसिर सहित पूरे गोमियां क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
जानकारी के अनुसार छात्र अनुज कुमार ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। उसने अंग्रेजी विषय मे 99, संस्कृत में 99, गणित में 96, विज्ञान विषय में 88, सोशल साइंस में 95, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 99 अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में थर्ड टॉपर रहा। पिता रंजीत कुमार प्रसाद साड़म बाज़ार स्थित कपड़े का रेडीमेड व्यापार करते हैं।
अनुज का सपना आईआईटी करने का है। वह अपने इस बेहतर उपलब्धि का श्रेय मां रीता देवी, पिता रंजीत कुमार प्रसाद सहित अपने कोचिंग टीचर तथा स्कूल अध्यापकों को दिया हैं। उसे माता पिता ने मिठाई खिलाकर खुशी जताई। स्कूल के थर्ड टॉपर छात्र की इस उपलब्धि पर स्थानीय समाजसेवक अजित कुमार सहाय, राजू कुमार सहाय, मिडिल स्कूल होसिर प्रभारी अमित नंदन, विकास कुमार, प्रवीण वर्मा, कमलेश प्रसाद, शिवशंकर जायसवाल सहित होसिर के कई समाजसेवियों व सामाजिक संगठनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
11,172 total views, 5 views today