प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां थाना (Gomia Thana) के हद में साड़म पश्चिमी पंचायत के बाजार टांड में एक कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मिलने के बाद युवक के घर सहित दो सौ मीटर कंटेंनमेंट जोन तथा तीन सौ मीटर बफर जोन को 11 जून को पुरी तरह सील कर दिया गया। यहां सोशल डिस्टेंस का पालन हो इसके लिए प्रशासन ने इलाके को सील करते हुए बांस से बैरेकेडींग कराई है। वहीं प्रशासन द्वारा युवक के परिवार के सात सदस्यों को कब्जे में लेकर गोमिया स्थित पिट्स मार्डन स्कूल में बने क्वारंटाइन सेन्टर में भेज दिया गया।
जबकि एक अन्य रिस्तेदार को पेटरवार (Petarwar) प्रखण्ड अंतर्गत पतकी पंचायत के कौआखोह गांव से भी कब्जे में लेकर क्वारंटाइन सेन्टर भेजा गया है। इस दौरान गोमिया सीओ ओमप्रकाश मंडल,सीआई सुरेश वर्णवाल,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 हेलन बारला, गोमियां पुलिस निरिक्षक सुजीत कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार, साड़म पश्चिमी पंचायत के मुखिया शोभा देवी, होसिर पूर्वी के मुखिया राम लखन प्रसाद क्षेत्र में घुमघुमकर लोगों से सील अवधि तक घरों में रहने की हिदायत दी।
बताया जाता है कि 29 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक साड़म पश्चिमी पंचायत का निवासी है। जो मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में कार्यरत था। मुंबई से घर आने के दौरान युवक को 25 मई को फुसरो स्थित क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन किया गया था। जहां से उसका सेंपल जांच के लिए भेजा गया था। परन्तु इससे पहलेे कि युवक का जांच रिपोर्ट आता, वह फुसरो के क्वारंटाइन सेन्टर से 10 जुन को अपने एक रिश्तेदार की मोटर बाइक से झासा देकर साड़म बाजार अपने घर आ गया। घर आने पर वह यहां अपने परिवार से मिला।
कुछ लोगों ने तो उसे स्थानीय बाजार में भी घूमते देखा। वहीं 10 जून को जब युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया तो उसे लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम फुसरो क्वारंटाइन सेन्टर पहुंची। युवक वहां गायब पाया गया। युवक के क्वारंटाइन सेन्टर से गायब होने पर प्रशासन में हडकंप मच गया। क्वारंटाइन सेन्टर में युवक के लिखे पते के अनुसार गोमियां पुलिस प्रशासन को सुचित किया गया।सुचना पर गोमियां अंचल अधिकारी व पुलिस प्रशासन साड़म पश्चिमी पंचायत के बाजार टांड स्थित आवास से कब्जे में लेकर 10 जून की देर रात युवक को इलाज हेतु बोकारो बीजीएच भेज दिया। खबर के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।
450 total views, 1 views today