28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों का शहादत दिवस मनाने का ऐलान
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। पुलिस फाइल में बोकारो जिला में नक्सलियों के पुरी तरह खात्मे को चुनौती देते हुए नक्सली संगठन भाकपा माओवादीयों ने नावाडीह प्रखंड के उपर घाट में पोस्टरबाजी कर क्षेत्र में सनसनी फैला दिया है। भले ही यहां जिला पुलिस प्रशासन यह मान बैठी हो कि उपरघाट प्रतिबंधित संगठन माओवादीयों के चंगुल से पुरी तरह मुक्त हो चुका है मगर समय समय पर पोस्टरबाजी की घटना से साफ हो जाता है कि अभी भी उपरघाट के पेंक-नारायणपुर थाना के हद में नक्सलियों की चहलकदमी जारी है।
नक्सलियों द्वारा 27-28 जुलाई की रात्रि पिलपिलो मोड़ व पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में कै पोस्टर चिपका कर 28 जुलाई से 3 अगस्त तक क्षेत्र में शहिदी दिवस मनाने की बात कही है। पोस्टर में नक्सलियों ने शहिदी दिवस पुरे जोश खरोस के साथ मनाये जाने की घोषणा की है। नक्सलियों ने पिलपिलो मोड़ पर बैनर के अलावा बोकारो थर्मल मुख्य गेट व् पेंक थाना के आसपास पोस्टर लगाया है। नक्सलियों द्वारा पोस्टर बाजी की खबर पाकर पुलिस हरकत मे आई।
सूचना पाकर 28 जुलाई को बोकारो थर्मल पुलिस (Bokaro Thermal Police) ने बीटीपीएस गेट पर लगे पोस्टर को जप्त किया जबकि पेंक नारायणपुर पुलिस पिलपिलो मोड़ और पेंक मे लगे पोस्टर व बैनर जप्त कर थाने ले गई। पोस्टर बाजी की घटना के बाद से रहिवासी अनहोनी की आशंका से ग्रसित दिख रहे हैं। पुलिस प्रशासन क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाकर रहिवासियों में विश्वास कायम करने में जुटी है।
466 total views, 1 views today