प्रहरी संवाददाता/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में जरिडीह प्रखंड जैनामोड़ (Jainamod) ग्राम अलागो में 29 अगस्त को एएमआईएम पार्टी (AIMIM Party) की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से झारखंड पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई। साथ ही पूरा विश्व जिस महामारी से जूझ रहा है उस विषय में भी चर्चा हुई और कहा गया कि सभी को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हम इस काम को बखूबी निभा रहे हैं। उक्त बैठक एआइएमआईएम के बोकारो जिला उपाध्यक्ष फिरोज आलम की देखरेख में हुई। बैठक के बाद लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया। बैठक में मुख्य रूप से आफताब आलम, फिरोज आलम, अनवर अली, मोहम्मद सगीर अंसारी, अब्दुल बराकी, आतिफ अंसारी, मोहम्मद रईस अंसारी, नीरज बाबू, आरिफ हुसैन, गुलाम नबी, असलम अंसारी, असरूल हुसैन आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
323 total views, 1 views today