संस्था के स्टेट कोर्डिनेटर ने वितरण मे निभाई अहम भूमिका
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में कथारा (Kathara) स्थित विद्युत सब स्टेशन में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के फंसे नौ मजदूरों की मदद को 3 अप्रैल को अमन बिरादरी ने हाथ बढ़ाया है।
अमन बिरादरी (Aman fraternity) नामक समाज सेवी संस्था ने यहां फंसे सभी मजदूरों को मदद पहुंचाते हुए 10 किलो चावल, एक किलो दाल, एक किलो नमक, एक डिटॉल साबुन सहित सभी मौजूद मजदूरों को एक एक मास्क दिया। संस्था के प्रदेश कोडिनेटर अफजल अनीस ने बताया कि मजदूरों के फंसे होने कि सूचना संस्था के सदस्य समीम कुरैशी द्वारा दिया गया। इसके बाद संस्था ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मदद की एक कीट उन मजदूरों तक पहुंचाने का काम किया है।
उन्होंने कहा की फंसे मजदूरों का कोई सुध लेने वाला नहीं उन मजदूरों की हालत काफी खराब है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि उन मजदूरों को सहायता पहुंचाये साथ ही उन्होंने पत्रकार एक मंच के तमाम सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपकी जितनी सराहना की जाये कम है। आप सबों ने ऐसे लोगो की सुध लेने व क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने का काम किया है।
जिसके बारे में अभी भी अनुमंडल के पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों को शायद मालूम नही है। उन्होने मंच से अग्रह किया की उन फंसे नौ मजदूरों की जानकारी जितना जल्दी हो सके अनुमंडल व जिला के आला अधिकारियों को अवगत करायें।
ज्ञात हो की अमन बिरादरी संस्था द्वारा सभी मजदूरों को एक एक कीट दिया गया है। यानि 90 किलो चावल आदि का वितरण किया गया है।विदित हो की उन नौ मजदूरों को विद्युत भवन निर्माण के कार्य के लिए एक प्राइवेट कंपनी एनसीसी लेकर आई थी।
अचानक देश में लाॅकडाउन लगने के कारण ठेकेदार उन सभी मजदूरों को राम भरोसे छोड़कर फरार हो गया। उन मजदूरों की स्थिति एक शेड के नीचे कैदी सा रह गया था। जब तक उनके पास खाने पीने का सामान था उनका गुजारा होता रहा। अनाज खत्म होने के बाद उनके सामने भूखो मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
इसकी भनक जैसे ही पत्रकार एकता मंच को लगी। मंच ने आनन फानन में मदद के रूप में गुड़ और चुड़ा मुहैया कराया तथा दूसरे दिन अखबारों में इस खबर को प्रमुखता से छपने के बाद छत्तीसगढ़ी एकता मंच के कथारा शाखा ने उन बेसहारा मजदूरों की मदद करते हुए 25 किलो चावल, दाल, आलू आदि उपलब्ध करवाया। जिससे मजदूरों को तिनके का सहारा मिला। अब अमन बिरादरी संस्था ने भी इस ओर कदम बढ़ा कर उन मजदूरों को काफी राहत दी है।
376 total views, 1 views today