प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। लगातार हो रही बारिश के कारण तेनु डैम के सभी दस गेटों को खोल दिया गया है। क्योंकि तेनु डैम का जलस्तर 865 फीट तक पहूंच गया। सभी दस गेटों के खुलने से तेनुडैम से करीब 90 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड नदी में बह रहा है। डैम का गेट खोलने के बाद दामोदर नदी उफान पर है।
जिसे लेकर बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन, बोकारो डीसी राय महिमापत रे, तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार झा ने नदी के किनारे रह रहे लोगों को सतर्क रहने की अपील की। साथ ही लोगों को नदी के निकट नहीं जाने की चेतावनी दी है।
क्योंकि पानी की तीव्र जलधारा की चपेट में आने से खतरा उत्पन्न हो सकता है। साथ ही एसडीएम रंजन ने हाई अलर्ट जारी कर नदी के किनारे बसे लोगों से हटने की अपील की। प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव के लिए आपदा प्रबंधन को अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रभावित परिवारों के लिए सरकारी भवनों को चिन्हित किया गया है।
डैम की सुरक्षा व्यवस्था एवं जल प्रवाह को नियंत्रण करने के लिए तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय में बोकारो उपायुक्त राय महिमापत रे ने बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ए के झा, बाढ़ कोषांग के पंकज कुमार आदि के साथ बैठक की।
उत्पन्न स्थिति की गंभीरता पर चर्चा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये। बैठक के उपरांत उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों के साथ डैम का निरीक्षण किया। उसके बाद बांध प्रमंडल को डैम का एक गेट बंद करने का निर्देश दिया, ताकि दामोदर नदी में पानी के तेज बहाव के रफ्तार कम हो सके। वहीं इसके पूर्व एसडीएम प्रेम रंजन और गोमियां विधायक योगेंद्र प्रासद ने भी डैम का निरीक्षण किया।
429 total views, 1 views today