विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। आजसू (AJSU) प्रतिनिधि एवं गोमियां प्रखंड वरिय उपाध्यक्ष विपिन कुमार नायक जरूरतमंदो की सेवा में लगे हैं। आजसू उपाध्यक्ष नायक सासंद चन्द्रप्रकाश चौधरी की ओर उपलब्ध कराये जा रहे अनाज और मास्क को खास कर वैसे लोगो को देने पर ध्यान दे रहे हैं जिनके पास किसी भी तरह का राशन कार्ड तथा जरूरत की वस्तुओं की उपलब्धता नही है। एक भेंट में नायक ने कहा कि हर जरूरत मंद के बीच वे जायेगे। ताकि कोई भूखा न रहे। मौके पर आजसू कार्यकर्ता महेन्द्र नायक, किशोर नायक, महेन्द्र पासवान आदि उपस्थित थे।
459 total views, 1 views today