विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में होसिर पश्चिमी पंचायत भवन में आजसू पार्टी (AJSU party) के कार्यकर्ताओ ने पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो के आदर्शो और दिशा-निर्देश को फेसबुक लाइव के माध्यम से सुना और जन – जन तक पहुचाने को कहा। पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने फेसबुक लाइव के माध्यम से संदेश देते हुये कहा कि तामिलनाडु में जैसे शहर मे अमीर हो या गरीब घराना कोई भी कार्यक्रम में केले के पत्ते पर भोजन कराया जाता है। वैसे ही झारखंड के रहिवासी सखुआ के पत्ते मे भोजन करें और कराये। इससे झारखंडी लोगों की आमद भी होगी और अपनी संस्कृति भी कायम रहेगी। सरकार द्वारा मिल रहे डोभा के जगह तालाब निर्माण कराये।
जिससे भविष्य में भी लाभ मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि बगैर प्रतियोगिता के 1 से 8 वर्ग तक के बच्चों को पास करने पर बच्चों से अभिभावक आगे क्या उम्मीद करेंगे। क्या होगा इनका भविष्य। सभी अभिभावकों से उन्होंने अपील की कि कोरोना जैसी महामारी में आप स्वयं घर पर बच्चों की सिलेबस पुरी करें। वक़्त के अनुसार खुद को बदले। हमेशा मास्क का प्रयोग करें। लोगों से 2 गज की दूरी बनाये रखे। हम कोरोना से जरूर जीतेंगे।फेसबुक लाइव के अवसर पर मुख्य रूप से आजसू के केन्द्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, मिथुन चन्द्र वंशी, योगेन्द्र केवट, सौरभ कुमार, सुनील यादव, रंजीत साव, रजनीश पटवा, राजेन्द्र साव आदि उपस्थित थे।
439 total views, 1 views today