प्रहरी संवाददाता/ बोकारो। मजदूर संगठन राकोमसं के सीसीएल रीजनल सचिव अजय कुमार सिंह ने सीसीएल (CCL) के निर्देशक कार्मिक को पत्र देकर कथारा क्षेत्र के जारंगडीह व गोबिंदपुर में मेन पावर बजट 2019-20 के स्टोर विभाग के स्वीकृत पोस्ट की कॉलम समाप्त किए जाने पर नाराजगी जताया है।
पत्र में श्रमिक नेता सिंह ने कहा है कि कथारा (Kathara) क्षेत्र के अंतर्गत जारंगडीह परियोजना रनिंग परियोजना है। परियोजना में लगभग 900 कर्मी कार्यरत है। स्टोर विभाग में लगभग 10 कर्मचारी है। चालू मेन पावर बजटीय वर्ष में स्टोर विभाग में सैंक्शन पोस्ट की स्वीकृति समाप्त कर दी गई है। वही कार्यरत कर्मियों की संख्या दर्शाया गया है।
अंत के कॉलम में कार्यरत सभी श्रमिक को सर प्लस दिखाया गया है। रनिंग परियोजना में इस तरह की बजट में स्वीकृति पूरे कोल इंडिया में कहीं भी नहीं देखा गया है। घोर आश्चर्य है जहां उक्त परियोजना में उत्पादन कार्य सुचारू रूप से संचालित है। जहां स्टोर विभाग में कार्यरत लोगों की आवश्यकता है। वही सैंक्शन पोस्ट को नील कर देना अन्याय पूर्ण कार्रवाई है।
इस प्रकार की अनियमितता किस कारण से बना वह समझ से परे है। इसकी जांच कर इसका संशोधन कराया जाए।ताकि कामगारों को समयबद्ध पदोन्नति संभव हो सेक। पत्र की प्रति सिंह ने राकोमसं केंद्रीय समिति अध्यक्ष कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को प्रेषित किया है।
349 total views, 1 views today