ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। जमशेदपुर (Jamshedpur) के अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या के विरोध में 23 जुलाई को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो से अलग रखा। घटना को लेकर तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा की अध्यक्षता में तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
आयोजित शोकसभा में संघ अध्यक्ष सिन्हा ने बताया कि झारखंड बार काउंसिल रांची के निर्देशानुसार तेनुघाट के अधिवक्तागण 23 जुलाई को अपने आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखे। सिन्हा ने बताया जमशेदपुर के अधिवक्ता प्रकाश यादव की निर्मम हत्या के विरोध में झारखंड बार काउंसिल के निर्देशानुसार झारखंड के अधिवक्ता अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखा है।
शोक सभा को सम्बोधित करते हुए सिन्हा ने दिवंगत प्रकाश यादव की जीवनी पर संक्षिप्त जानकारी दी। अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने भी अधिवक्ता की हत्या की घोर निंदा की। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि सभी अधिवक्ता के द्वारा सरकार से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागु करने की मांग की जाएगी। साथ ही मृतक अधिवक्ता के परिवार के लिए सरकार से 1 करोड़ रुपये की मांग की जाएगी।
उपस्थित अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना की। शोक सभा में संघ के उपाध्यक्ष महादेव राम, कोषाध्यक्ष जगदीश मिस्त्री, रबींद्रनाथ बोस, सुभाष कटरियार, वकील महतो, संजय कश्यप, तेजू करमाली, गणेश प्रसाद गुप्ता, मो मोबीन, महुआ कारक, पुनीत लाल प्रजापति, उमेश प्रसाद, पवन कुमार सहित संघ के अधिवक्तागण मौजूद थे।
361 total views, 1 views today