ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट (Tenughat) के वयोवृद्ध अधिवक्ता डीएन तिवारी द्वारा कोरोना वायरस बीमारी से बचने के उपाय अधिवक्ताओं को बताया गया। उसके उपरांत तिवारी ने उपस्थित अधिवक्ताओं के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया। इस बारे में अधिवक्ता तिवारी ने बताया कि तेनुघाट अधिवक्ता संघ के लगभग सभी अधिवक्ताओं के बीच उनके द्वारा मास्क एवं साबुन दिया गया।
साथ ही आगे बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करना चाहिए। इस दौरान तिवारी के साथ अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार, पंकज कुमार झा, वेद प्रकाश तिवारी, बसंत तिवारी सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।
382 total views, 1 views today