प्रहरी संवाददाता/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में जैनामोड़ के बांधडीह उत्तरी पंचायत के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्षेत्र में खौफ का माहौल है। बीते दिनों वे रामगढ़ अपने रिश्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। वहीं पर उनकी कोरोना जांच हुई। जिसमें स्थानीय तीन लोग का रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद वहीं से क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया।
पंचायत के मुखिया रूबी देवी ने 26 जुलाई को बताया कि कुछ दिन पहले साइकिल से मार्केटिंग करने के लिए चास गए हुए थे। आशंका है कि वहीं से संक्रमित हो गए। आज से चार-पांच दिन पहले जरीडीह थाना में एक कोयला चोर के पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद थाना लाया गया। जिसकी जांच हुई तो कोरोना पॉजिटिव पाया गया। थाना से भूचुगडीह की दूरी 500 मीटर है।
जरीडीह बीडीओ शशि भूषण वर्मा के आदेशानुसार पंचायत की मुखिया पूरे बांधडीह उतरी पंचायत को सैनिटाइज कराने के साथ-साथ सभी को मास्क पहनना जरूरी बताया है। वहीं 25 जुलाई को प्रशासन द्वारा इस पंचायत के सब्जी मंडी को भी सैनिटाइज किया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मंटू कुमार, जरीडीह थाना के सहायक अवर निरीक्षक संजय कश्यप, समाजसेवी बहाब अंसारी आदि लोगों ने मदद की।
338 total views, 1 views today