प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से तेनुघाट कॉलेज के पास कानूनी जागरुकता शिविर लगाया गया। जहां उपस्थित ग्रामीणों ने तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी संदीप कुमार बरतम ने बताया कि नशा करना कानूनी अपराध है।
नशा नास की जड़ है। जिला जज द्वितीय रमेश कुमार श्रीवास्तव ने नशा करने वाले लोगों के विरुद्ध महिलाओं को आवाज उठाने को कहा। बताया कि नशा करने वालों का बर्ताव लोगों के साथ अच्छा नहीं होता है। घर के बड़े अगर नशा करते हैं तो उसका असर छोटों पर भी पड़ता है।
कहा कि वैसे लोग जो नशा के गिरफ्त में आ गए हैं, उनके परिवार के लोग नालसा के माध्यम से आवेदन देते हैं तो उनका इलाज मुफ्त में करा सकते हैं। मौके पर सुरेश प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, सुजीत कुमार जयसवाल, नुरुल अंसारी, अधनु मरांडी, बबलु दास आदि मौजूद थे।
292 total views, 1 views today