विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में ललपनियाँ के बिरसा मुंडा चौक पर 23 जून को झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन एक्टू शाखा तेनूघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया की एक पीट मिटिंग कार्यकारी अध्यक्ष उमेश राम की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उमेश राम ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। केंद्र की मोदी सरकार श्रम कानूनों को खत्म करने में पूरी ताकत झोंक रही है परंतु हमारी यूनियन इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
यूनियन के सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि एक्टू के केन्द्रीय कमिटी के आह्वान पर 10 जून से 26 जून तक न्याय अभियान चल रहा है। मोदी सरकार श्रम कानूनों को बदल कर श्रमिकों के हितों पर पुरजोर हमला कर रही है। हमारी यूनियन श्रमिकों के लिए जान भी देने के लिए तैयार है। मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
यूनियन के न्याय अभियान की मुख्य मांगो में अंतर्राज्यीय प्रवासी मजदूर कानून को मजबूत करना, सार्वजनिक प्रतिष्ठानो का निजीकरण करना बंद करना, बेरोजगारी, महंगाई, जमाखोरी पर रोक लगाना, टीटीपीएस ललपनियाँ के दोनों यूनिटों में 420 मेगावाट बिजली उत्पादन सुनिश्चित करना, टीटीपीएस को बेचने की साजिश बंद करना, स्थानीय ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करना तथा ठेका मजदूरों को अचानक काम से बैठाने की परंपरा बंद करना आदि शामिल है। बैठक में चोवालाल प्रजापति, सामूदास मुंडा, मोहन प्रसाद ठाकुर, हकीमुदीन अंसारी, नवीन नायक, जानकी साव, लालू महतो, रामू यादव, जीवन मांझी, रामप्रसाद मांझी आदि शामिल थे।
381 total views, 1 views today