प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में लाल बांध साड़म में एक्टू (AICCTU) के केन्द्रीय कमिटी के आहवान पर दिनांक 10 जून से 26 जून तक कुल 17 दिनों तक पूरे देश में न्याय अभियान चलाकर केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों को पर्दाफाश किया जा रहा है। अभियान के अंतिम दिन 26 जून को झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन एक्टू बोकारो जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में काला दिवस के रूप में मनाया गया। मौके पर उपस्थित यूनियन के सदस्यों ने केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियो के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।
मौके पर झाजेमयू एक्टू के बोकारो जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार एक के बाद एक योजना बनाकर श्रम कानूनों का संशोधन कर मजदूर वर्ग को निशाना बना रही है। जिसे हमारी यूनियन कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। हमारी यूनियन के केन्द्रीय कमिटी ने भारत के राष्ट्रपति से इस पर हस्तक्षेप करने के लिए माँग पत्र प्रेषित किया है।
जिसमें मुख्य रूप से श्रम कानूनों को रद्द करने, संशोधित करने या फिर उन्हें कई सालों तक निष्प्रभावी बना देने की केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिश पर रोक लगाने, बेतहाशा बढती बेरोजगारी की समस्या का कारगर समाधान की दिशा में सरकारें, खासकर केंद्र सरकार ठोस कदम उठाए,पेट्रोल डीजल का मूल्य वृद्धि को नियंत्रित कर महंगाई पर रोक लगाने, एफडीआई पर रोक लगाकर वास्तविक राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता को सुनिश्चित करने,ट्रेड यूनियन के अधिकारो का मुकम्मल हिफाजत के जरिए सकारात्मक संबंध बनाने आदि शामिल है।
अभियान के अंतिम दिन झाजेमयू एक्टू के बोकारो जिला सचिव यादव ने कहा कि भाजपा सरकार झारखंड के कोयला खदानों की नीलामी करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। इसके खिलाफ झारखंड के सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। हमारी यूनियन इसका पुरजोर समर्थन करती है। यह झारखंड की अस्मिता और लोगों की अधिकारों से जुड़ा एक बडा सवाल है।
भाजपा कोयला खदानों को कॉर्पोरेट घरानों को सौंपना चाहती है। इन सभी सवालों को लेकर हमारी यूनियन पूरे देश में काला दिवस मना रहा है। मौके पर मोहन प्रसाद ठाकुर, अब्दुल सत्तार, मनोवर राय, गुलजार, इसराफिल राय, नसीर, कयूम, कुदूस, रहीम राय, मुबारक, बडकु राय, हसनैन, शफीक, बारिक राय आदि उपस्थित थे।
351 total views, 1 views today