ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाते हुए बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने 10 अगस्त को तेनुघाट (Tenughat) का निरीक्षण किया। सिंह ने इस दौरान पूरी तरह लोगो को सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं मास्क पहनने के अनुपालन करने को कहा। तेनुघाट में कोरोनावायरस के प्रति लापरवाह लोगों के विरुद्ध शिकंजा कसा। अनावश्यक रूप से घूम रहे बिना मास्क लगाए लोगों को डांट फटकार लगाते हुए हिदायत देते हुए छोड़ दिया।
मौके पर एसडीओ सिंह ने दोषियों को फटकार लगाते हुए कहा कि भविष्य में बिना मास्क के पकड़े जाने पर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को भी मास्क लगाने के लिए कहा और कहा कि बिना मास्क लगाए लोगों को सामान नहीं दे। साथ हीं सामाजिक दूरी का पालन करें। लोगों को भी भीड़ भाड़ नहीं लगाने और सामाजिक दूरी के नियमों को पालन करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिस दुकानदार के द्वारा मास्क नहीं पहना गया या फिर सोसल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया उस दुकान को तीन दिन के लिए बंद करने का नोटिस जारी किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सिंह ने बताया कि लोगों को इस मुश्किल घड़ी की सारी जानकारियां है, मगर वे अपने आप को भी सुरक्षित नहीं कर रहे हैं। अगर वह सोशल डिस्टेंस और मास्क नहीं पहनते हैं तो अपने लिए मुश्किल कर रहे हैं। जिससे और भी स्थिति खराब होते जाएगी। इस दौरान पुलिस बल भी उनके साथ मौजूद थे।
606 total views, 1 views today