ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाते हुए बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने 11 जुलाई को तेनुघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान तेनुघाट में कोरोनावायरस के प्रति लापरवाह लोगों के विरुद्ध शिकंजा कसा। अनावश्यक रूप से घूम रहे बिना मास्क लगाए लोगों को डांट फटकार लगाते हुए उठक बैठक कराकर हिदायत देते हुए छोड़ दिया।
साथ ही कहा कि भविष्य में बगैर मास्क लगाए पकड़े जाने पर विधि सम्मत करवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को भी मास्क लगाने के लिए कहा और कहा कि बिना मास्क लगाए लोगों को सामान नहीं दे और सामाजिक दूरी का पालन करें। लोगों को भी किसी प्रकार का भीड़ नहीं लगाने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस बल भी उनके साथ मौजूद थे।
353 total views, 1 views today