प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में साड़म बाजार में COVID-19 कोरोना वायरस के प्रकोप को नजरअंदाज करते लापरवाह लोगों के विरुद्ध 11 जुलाई को बेरमो एसडीओ नीतीश कुमार सिंह ने फैसला ऑन द स्पॉट किया। उन्होंने बेखौफ घूमते लापरवाह रहिवासियों को कड़ी फटकार लगाते हुए उठक बैठक कराया। वहीं हेलमेट व मास्क के बैगर बाईक चलाने वाले कई चालको को सड़क पर उठक बैठक करवाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया।
मौके पर उन्होंने उपस्थित रहिवासियों तथा राहगीरों से कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नही है,इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना करें और सरकार के गाइड लाइन का पालन करें। इस दौरान होसिर तथा साड़म बाजार के दुकानदारों को उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दुकानों पर ज्यादा भीड़ न लगाएं, साथ ही मास्क पहनकर ही सामानों की खरीद बिक्री करें। मास्क न पहनने वाले ग्राहकों को सामान देते पाए जाने पर दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
405 total views, 1 views today