जितेन्द्र चौहान/ कथारा (बोकारो)। इन दिनों बेरमो अनुमंडल पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी बालू तस्करों के विरुद्ध काफी सख्त दिख रहा है। इसी क्रम में गत् 18 जनवरी को अहले सुबह पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको पंचायत में चल रहे अवैध बालू डीपो पर एसडीएम व एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापामारी में पेटरवार थाना, कथारा ओपी तथा बोकारो थर्मल पुलिस अधिकारी शामिल थे।
छापामारी मे दो हाइवा के अलावा एक जेसीबी मशीन जब्त की गई जिसे बाद में पेटरवार पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में पेटरवार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार से जानकारी के लिए संपर्क किया गया। थाना प्रभारी ने बेरमो एसडीपीओ सुभाष चन्द्र जाट से इस बावत बात करने की सलाह दिया। पर जब डीएसपी जाट से इस संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन से बात करने को कहा।
पर दुर्भाग्य से उनका फोन नही लगा जिस कारण अधिकारीयो की पुष्टि भरा बयान नहीं लिया जा सका। घटना स्थल पर लिए गए तस्वीर साफ बयां करती है कि अवैध बालू डिपो पर छापेमारी हुई और जेसीबी व एक हाइवा को घेरे पुलिस खड़ी है। जबकि मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यवाही बेरमो एसडीएम व बेरमो एसडीपीओ के द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई है।
332 total views, 1 views today