विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां पुलिस (Gomia Police) ने 2 जून को नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुये गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में शिकायतकर्ता नाबालिक युवती के पिता ने 1 जून को गोमिया थाना में आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी।
आवेदन में कहा गया है कि होसिर में वर्ष 2019 के सरस्वती पूजा के दौरान उसकी नाबालिक पुत्री की जान-पहचान साड़म के एक युवक के साथ हुई थी। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को अपना अपना मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान भी किया था। जान-पहचान बढ़ने से दोनों का मिलना जुलना होता गया।
इस क्रम में युवक ने अपना नाम राजा बताया और नाबालिग से शादी करने का झांसा देकर कई बार यौन शोषण भी किया। युवक ने अगस्त 2019 से जनवरी 2020 के बीच नाबालिग से कई बार यौन शोषण किया था। जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई। इस मामले में गोमिया थाना कांड संख्या 50/20 आईपीसी की धारा 376(3) एवं पोक्सो एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज कर देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
506 total views, 1 views today