फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे द्वारा सांसद मद से बना तुपकाडीह (Tupkadih) मेन चौक पर बना यात्री शेड आज जर्जर हालत में है। यह शेड कभी भी बरसात के मौसम में गिर सकता है। इसके गिरने से आम जनता एवं पशुओं को भी घायल कर सकता है। साथ ही इस यात्री शेड से सटे सौ किलोवाट क्षमता का दो ट्रांसफार्मर भी लगे हुए है।
जिससे यदि उक्त यात्री शेड भवन गिरता है तो साथ लगे दोनों ट्रांसफार्मर का नुकसान होना निश्चित है। स्थानीय रहिवासी व् ऑटो रिक्शा चालक चंद्रिका महतो कहते हैं कि यह यात्री शेड विधायक व सांसद एवं सरकारी अधिकारियों के उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। इस कारण से इस शेड की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता। अगर समय रहते इस शेड को फिर से नहीं बनाया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
546 total views, 1 views today