कथारा/ बोकारो। विनोवा भावे विश्वविद्यालय के बेरमो स्थित केबी कॉलेज गेट में छात्र संगठन एबीवीपी द्वारा महाविद्यालय में पीजी व् कॉमर्स की पढ़ाई की मांग को लेकर 4 सितंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जा रहा है। हड़ताल के दूसरे दिन 5 सितंबर को आंदोलन की सूचना पाकर मौके पर बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल एवं डुमरी विधायक जगरनाथ महतो पहुंचे।
दोनों विधायको ने भूख हड़ताल कर रहे छात्रो की मांग की जायज ठहराते हुये इस मामले में पहल करने का आश्वासन दिया। विधायक बाटुल ने कहा कि केबी कॉलेज बेरमो में पीजी फेकल्टी देने को लेकर उनके द्वारा पिछले साल राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उच्च शिक्षा विभाग को मामले में हस्तक्षेप करने की अनुशंसा की गयी। विभाग इस मामले को विभावि को पत्र भेज दिया।
विधायक के अनुसार विभाग व विश्वविद्यालय के बीच खींचतान को लेकर यह मामला अबतक अधर में लटका है। डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि वे यहां राजनीति करने नही आये हैं। मामला बच्चों के भविष्य से जुड़ा हुआ है। बेरमो अनुमंडल का यह एकमात्र सरकारी महाविद्यालय है।इसलिए यहां पीजी व कॉमर्स की पढ़ाई होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेरमो विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र समझ से परे है। यूनिवर्सिटी राज्यपाल के मातहत काम करता है। जरूरत पड़ी तो वे मामले को राज्यपाल तक ले जायेंगे।
वहीं धरना स्थल पर वीसी से वार्ता करने को लेकर दोनो विधायकों में तिथि के सवाल पर सहमति नही बन पायी। विधायक जगरनाथ 6 सितंबर को ही हजारीबाग चलने की बात कही। जबकि विधायक बाटुल 6 सितंबर को बेरमो ब्लॉक के नये भवन की उद्घाटन के कारण व्यस्तता के कारण 7 सितंबर जाने को तैयार थें, जबकि विधायक जगरनाथ 7 सितंबर को झारखंड उच्च न्यायालय में मामले की सुनवाई के कारण 6 सितंबर को वीसी से वार्ता करने की बात करते हुये कहा कि यह छात्रो के भविष्य से जुड़ा सवाल है।
जिला प्रशासन द्वारा आन्दोलनरत छात्रो को किसी प्रकार का चिकित्सा सुविधा मुहैया नही कराये जाने के मामले को विधायक जगरनाथ ने गंभीरता से लेते हुये बोकारो सीएस को दूरभाष पर सूचना देकर आंदोलनरत छात्रों के स्वास्थ जांच करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर केबी कॉलेज के प्राचार्य बीएन रजवार, एसपी सिंह, रविन्द्र प्रसाद, विनोद महतो, अनिल अग्रवाल, श्रवण कुमार सिंह, दशरथ महतो, मनोज यादव, गौतम राम, मुकेश सिंह, धनेश्वर महतो, राजीव रंजन सिन्हा, अमित गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।
343 total views, 1 views today