‘आओ हाथ मिलाएं’ प्रतियोगिता आयोजित

एस.पी.सक्सेना/ रांची। ‘आओ हाथ मिलाये’ (AAO HATH MILAYEN) बच्चों में छुपी प्रतिभा को सामने लाये टैलेंट हंट सीरीज का जोनल लेवल प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी रांची (Ranchi) के राजकीय कृत मध्य विद्यालय हेसल अनगड़ा में आयोजित किया गया। जिसमें 15 विद्यालय के बच्चे शामिल हुए। बच्चों के बीच भाषण ड्राइंग, कविता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका मुख्य मकसद बच्चों में प्रतियोगिता की भावना पैदा करना तथा सब मे बराबरी की भावना पैदा करना।

कार्यक्रम के विषय ट्रैफिक नियम का महत्व, लोकतंत्र में वोट का महत्व, सोलर एनर्जी के महत्व तथा हमारा संविधान हमारा अधिकार था। कार्यक्रम में संस्था से अध्यक्ष नाज़िश हसन, कोषाध्यक्ष शादाब आलम, सदस्य सुफियान खान तथा निशि रवि उपस्थित थे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टाटीसिलवे थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बच्चों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी होने पर वे किस प्रकार थाना से संपर्क कर सकते है।

थाना प्रभारी ने बच्चों को चाइल्ड मैरिज, डायन प्रथा, बच्चा चोरी जैसी अफवाहों से बचाव के उपाय बताए। कार्यक्रम में राजकीयकृत मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक बैद्यनाथ महतो, ललिता देवी, महुआ मंडल, मोनिका देवी, राजकीय कृत हाई स्कूल तुरुप प्रधानाध्यापक प्रेमचंद बेदिया, रेशम मध्य विद्यालय के कृतिका, कैथरीन स्कूल, बिशॉप हार्टमन के शिक्षकगण तथा अन्य विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट्स में उत्तिर्ण छात्र निम्नलिखित हैं:- कविता में प्रथम पीयूष, द्वितिय प्रतीक, तृतीय आयुष, भाषण में प्रथम अलीशा, द्वितीय आदित्य कुमार तथा कोमल, तृतीय आफरीन परवीन व् शिवानी, ड्राइंग में प्रथम स्वर्णदीप मंडल, किशन प्रजापति, द्वितीय रणवीर दिव्यांशी, कल्पना कुमारी, तृतीय लिवांश व् आतिफ़ इशरत।वहीं रंगोली में प्रथम संगीता कुमारी, द्वितीय अफसरी खातून तथा तृतीय स्थान पर बिना और इंद्राणी कुमारी रही है।


 614 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *