रेल इंजन में अचानक लगी आग से अफरातफरी

हेमंत हांसदा/ कथारा (बोकारो)। सीसीएल के कथारा वाशरी (CCL Kathara washery) से कोयला लदा रेल बोगी को लेकर कोडरमा पावर प्लांट (Kodarma Power plant) को जा रही रेल इंजन संख्या 23780 वाशरी से कुछ ही दूर नया साइडिंग के समीप पहुंचते ही अचानक इंजन में आग लग गयी। आग से इंजन धु धु कर जलने लगी। जिससे थोड़ी देर के लिये वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। इंजन ऑपरेट कर रहे चालक किसी तरह इंजन को रोक कूद कर अपनी जान बचाई। आग लगने के बाद साइडिंग के पास अफरा तफरी का माहौल हो गया।

घटना की जानकारी इंजन चालको ने कथारा वाशरी प्रबंधन को दिया। तभी वाशरी पीओ आरसी सिंह सहित दर्जनों सीसीएल कर्मी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर गैस सिलेंडर के सहारे आग पर काबू पाया। घटना के समय रेल इंजन में रखा आग बुझाने वाला गैस सिलेंडर का उपयोग किया गया, लेकिन वह काम नही किया।

जानकारी पाकर कथारा ओपी प्रभारी युधिष्ठिर महतो सदलबल पहुंचकर जानकारी ली। इस संदर्भ में इंजन के दोनों चालको ने बताया कि इंजन में अचानक आग लग गयी। किस कारण से लगी इसकी जानकारी नही लग पाया। घटना की जानकारी रेल विभाग को दे दिया गया है। दूसरा इंजन आएगा तभी वहां से रेल बोगी अपने गंतव्य स्थान को जा सकेगी। समाचार लिखे जाने तक रेल इंजन व बोगी घटना स्थल पर ही खड़ा था। इस संदर्भ में पीओ आरसी सिंह ने कहा कि आग किस कारण से लगी यह रेलवे के अभियंता हीं बेहतर बता पाएंगे।


 317 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *