ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। आधुनिकता का लबादा ओढ़े इस समाज में अपने बच्चों को निजी विद्यालय में पढ़ाने की होड़ सी मची है। ऐसे में भी कई ऐसे भी अभिभावक हैं जो मजबूरी में हीं सही अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ा रहे हैं। यह ऐसे अभिभावकों की दरियादिली ही माना जा सकता है। ऐसे में कम संसाधनों व् विद्यालय में शिक्षकों की कमी के बाद भी सरकारी विद्यालय के अधिकतर छात्र सफल रहे हों यह आश्चर्य का विषय है। ऐसा ही विद्यालय है प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय तेनुघाट।
प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा में 73.68 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई। उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या पुष्पा रानी ने बताया कि विद्यालय में कुल 57 छात्राओं में से 42 छात्राएं उत्तीर्ण हुई है।
जिसमें शोभा कुमारी ने 73.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, नीलू कुमारी ने 70 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान, किरण कुमारी और डिंपल कुमारी ने 69.70 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर, अंशधा झा ने 65.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान पर एवं प्रियंका बाड्रा 64.70 प्रतिशत अंक लाकर पांचवें स्थान पर रही। प्राचार्य पुष्पा रानी ने बताया कि विद्यालय के उक्त छात्राओं ने विद्यालय का नाम रोशन किया उन्हें वे हृदय से बधाई देती हैं। जिसके लिए विद्यालय के शिक्षक मधु कुमारी, रमेश कुमार, जूही सुमन एवं कर्मचारी महावीर महतो, बालेश्वर महतो आदि विद्यालय कर्मियों में हर्ष है।
414 total views, 1 views today