- परिजनों ने किया बवाल
- नौकरी के आश्वासन के बाद मामला शांत
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर (Gobindpur) परियोजना में कार्यरत 58 वर्षीय कामगार अशोक ठाकुर की 25 जुलाई को संदेहास्पद स्थिति में कार्य के दौरान मौत हो गई। मृतक परियोजना में मुंसी के पद पर कार्यरत था तथा सामान्य पाली में कार्य करने परियोजना आया था।
जानकारी के अनुसार मृतक गोविंदपुर परियोजना के कांटा घर के समीप सड़क किनारे रखे एक पत्थर के ऊपर बैठा था कि अचानक जमीन पर गिर गया। काफी देर तक जब वह नहीं उठा तो अन्य सहकर्मी जाकर देखा तो उसे मृत पाया। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे मजदूर यूनियन नेता सहित परिजन नौकरी व मुआबजा की मांग को लेकर शव को घटना स्थल पर ही रख हंगामा शुरू कर दिये।
सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे स्वांग-गोविंदपुर के परियोजना पदाधिकारी कुमार सौरभ, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, राकेश कुमार सहित सीसीएल के अन्य अधिकारियों सहित यूनियन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मृतक मजदूर के मंझोले पुत्र दीपक कुमार ठाकुर को पिता के स्थान पर प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया तथा मृतक की पत्नी को दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता दिया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ। मृतक ठाकुर के चार पुत्र है।
इधर आश्रित को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद मृतक कामगार के शव को परिजनों सहित यूनियन नेताओं ने बोकारो थर्मल पुलिस को पोस्टमार्टम हेतु ले जाने दिया गया। मृतक ठाकुर गोमियां थाना के हद में लटकुट्टा बस्ती नाई टोला का रहने वाला था। इस अवसर पर मुख्य रूप से एटक नेता लखन लाल महतो, बीएन महतो, रामेश्वर साव, पुरण महतो, विकास सिंह, राजकुमार साव, मो. आसिफ अंसारी सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
423 total views, 1 views today