एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। अपने बेरमो पदस्थापन के साथ ही बेरमो एएसपी अंजनी अंजन ने अवैध धंधेबाजों के खिलाफ लगातार मुहिम छेड़ दिया है। इसी कड़ी में गुप्त सूचना पाकर बेरमो (Bermo) एएसपी के निर्देश पर 19 जुलाई को बोकारो थर्मल थाना के हद में जारंगडीह रेलवे साइडिंग बी. एण्ड के. प्लेटफार्म क्रमांक एक के समीप के जंगल से पुलिस ने लगभग 40 टन अवैध कोयला बरामद किया। जिसे पे-लोडर की मदद से डंपरो में लोडकर जारंगडीह काँटाघर लाकर वजन कराकर जारंगडीह परियोजना को सौंप दिया गया।
छापामारी का नेतृत्व बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह स्वयं कर रहे थे। जबकि छापामारी में बोकारो थर्मल थाना के अवर निरीक्षक सुधांशु श्रीवास्तव, तुरता खलखो, मिथुन कुमार मंडल ,सुरेश टोप्पो, सतारी बांद्रा, शैलोद्र मुर्मु, विजेंद्र उपाध्याय, रवि शंकर, रविंद्र सिंह, मनोज यादव आदि पुलिस बल के अलावा जारंगडीह के सुरक्षा प्रभारी एन के शुक्ला, बीएनके के सुरक्षा प्रभारी नुरूल होदा, हवालदार आनिता कुमारी, सीताराम नायक आदि सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
318 total views, 1 views today