एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत 11 जुलाई को बोकारो (Bokaro) जिला के हद में अंगवाली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आउटडोर शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जन्म से लेकर पाँच साल तक के 32 बच्चों को आठ प्रकार के वैक्सीन के टीके लगाये गए। यह टीका डीपीटी, बीसीजी, पेंटा, विटामिन ए, ओपीवी, डीटी, रोटावायरस तथा जेइ शामिल है।
शिविर में उपस्थित बच्चों का टीकाकरण एएनएम प्रतिभा कुमारी एवं सीएचओ शिला कुमारी द्वारा लगाया गया। उपस्थित एएनएम ने बताया कि सारे बच्चे अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत क्षेत्र के हैं। जिसे उनकी माताएं व परिवार के सदस्य शिविर में लेकर आये थे। एएनएम ने बताया कि दोनों पंचायत में 24 वार्ड है। जिसमें क्रमवार माताएं अपने बच्चों को केंद्र में लेकर आती हैं। प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार व शनिवार को टीकाकरण दिवस निर्धारित किया गया है। शिविर में इनका सहयोग सहिया सदस्य किरण देवी व उषा देवी आदि कर रही थी।
416 total views, 2 views today