सर्पदंश से 20 वर्षीय नजीर की मौत

प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में स्वांग उत्तरी पंचायत के महावीर स्थान स्थित रहिवासी इकबाल अंसारी का बीस बर्षीय पुत्र नजीर अंसारी की सर्पदंश के कारण मौत हो गई। नजीर की मौत के बाद परिवार शोकाकुल है।

परिजनों ने बताया कि 11 सितंबर की शाम विषैले सांप के दंश के कारण आनन-फानन में नजीर को आईईएल स्थित ओर्डीयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने बोकारो रेफर कर दिया। वहां भी स्थिति की गंभीरता को देख उसे धनबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां 15 की शाम इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

बताया जाता है कि दो बहन और दो भाई में नजीर तीसरे स्थान पर था। परिवार की स्थिति अत्यंत दयनीय है। नजीर मजदूरी कर अपने घर परिवार का पोषण करता था। असमय मौत के कारण परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

इस संबंध में आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि पूरे अंचल में सर्पदंश के लिए इलाज नहीं होने के कारण आए दिन सर्पदंश से कोई ना कोई रहीवासियों की जान चली जाती हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही और शोक व्यक्त किया।

 491 total views,  1 views today

You May Also Like