एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल सीकेएस कथारा (CCL Kathara) कोलियरी शाखा कमिटि द्वारा 6 मार्च को मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर कथारा कोलियरी परियोजना कार्यालय पहुंचा। सीकेएस ने क्षेत्र के मजदूरों से जुड़े ज्वलंत समस्याओं को लेकर आठ सूत्री मांग पत्र कोलियरी पीओ को सौंपा। जिसमें कोलियरी में प्रयाप्त लाइट की व्यवस्था, कोलियरी मार्ग में रौशनी की व्यवस्था करने, कामगारों के लिए शिफ्ट गाड़ी की व्यवस्था करने, हाल रोड में नियमित पानी का छिड़काव करने, खदान में कार्य कर रहे असंगठित मजदूरों की सूची की व्यवस्था करने आदि मांग शामिल हैं।
यहां उपस्थित यूनियन पदाधिकारियों ने साफ कर दिया की सीसीएल कथारा कोलियरी प्रबंधन इन मांगो पर जल्द से जल्द ध्यान दे नही तो आंदोलन का रास्ता अपनाने को संघ बाध्य होगी। मौके पर संघ के केंद्रीय सदस्य आर इगनेश, दिलीप कुमार, रामेश्वर कुमार मंडल, एम एन सिंह, राजू स्वामी, राजीव कुमार पांडेय, राजू रविदास, भोला महतो, भुनेश्वर गोप, अजय केवट, राम अवतार चौहान, राजू गोप, भौरव चौहान, देवनारायण यादव, खेदन यादव, अजित एक्का, छोटन सतनामी, प्रकाश विश्वकर्मा, बासुदेव मंडल, फिरोज अहमद, जय प्रकाश आदि दर्जनों लोग शामिल थे।
408 total views, 1 views today