साभार/ बोकारो। प्रशासनिक आदेश के बावजूद अपने हथियारों को जमा नहीं करने वाले लाईसेंस धारियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने 132 लाईसेंस रद्द कर दिए। यही नहीं 150 लाइसेंस रद करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। उपायुक्त ने कहा कि चाहे जो भी हो एक मात्र रास्ता है कि वे अपना हथियार को संबंधित थाने में जमा करा दें। अन्यथा लाइसेंस रद करने के बाद स्वत: वह हथियार अवैध हो गया।
ऐसे लोगों पर पुलिस अवैध हथियार रखने का मामला भी दर्ज करेगी। कहा कि कई बार अपील करने के बावजूद शस्त्र धारियों द्वारा अग्नि अस्त्रों को सत्यापित व जमा नहीं कराया। ऐसे लोग जिन्हें प्रशासनिक आदेश की फिक्र नहीं है। ऐसे लोगों के पास आर्म्स का रहना सभी के लिए खतरा है। उक्त बातें उपायुक्त ने चौथे चरण के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही।
307 total views, 1 views today