एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बेरमो (Bermo) प्रमुख गिरिजा देवी ने 16 अप्रैल को प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत अरमो पहुंचकर जरूरतमंदों के बीच सरकार द्वारा प्रदत खाद्य सामग्री का वितरण किया। यहां प्रमुख तथा मुखिया मणिलाल मांझी ने पंचायत के लुकुबाद, गंडके, हथबजवा, कुसुंमडीह सहित अन्य टोला में घर घर जाकर 115 ग्रामीणों को खाद्य सामग्री दिया।
मौके पर प्रमुख ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं आ रही है वह हर जरूरतमंद के घरों तक पहुंचाई जाएगी। कोरोनावायरस (Coronavirus) जैसी वैश्विक महामारी में ग्रामीण अपने अपने घरों में रहें तथा बाहर न निकले। सभी सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करें तभी हम कोरोना जैसी महामारी को हरा पाएंगे।
मौके पर मुखिया मणिलाल मांझी, प्रखंड सहायक संतोष किस्को, पंचायत सेवक नकुल रविदास, सहिया कौशल्या देवी, सेविका रोहिणी देवी, रहिवासी विनोद महतो, राजेश महतो, तिलक महतो आदि गणमान्य उपस्थित थे।
471 total views, 2 views today