ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं की परीक्षा परिणाम में तेनुघाट जवाहर नवोदय विद्यालय (Tenughat Jawahar Navodaya Vidyalaya) के शत-प्रतिशत बच्चों ने प्रथम स्थान लाकर बाजी मारी है। विद्यालय के प्राचार्य यू पी सिंह ने बताया विद्यालय कि विद्यालय के छात्र सन्नी कुमार ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान, उपासना सिंह ने 95.6 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान एवं शुभम डे ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा विद्यालय के 10 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया। विद्यालय 40 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था। जिसमें 30 विद्यार्थी विज्ञान एवं 10 विद्यार्थी आईटी में परीक्षा दिए थे। सभी विद्यार्थी प्रथम स्थान लाकर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया। इस अवसर पर सीताराम राय, राजेश कुमार झा सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षककर्मी मौजूद थे।
539 total views, 1 views today