रामगढ़ में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

साभार/ रांची। झारखंड के रामगढ़ जिले में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। रामगढ़ जिले के कुजू में रांची-पटना फोरलेन पर हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई। एनएच 33 पर ट्रक और इनोवा की आमने-सामने भीषण टक्‍कर में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
परिवार के किसी सदस्‍य की जान इस हादसे में नहीं बच पाई। रांची के हटिया के रेलवे कॉलोनी में रहने वाले मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्‍चे समेत रिटायर्ड रेलकर्मी का एक पुत्र, दो बेटी, दो दामाद तथा तीन पोता-पोती व चालक शामिल हैं। सभी मृतकों के शव का पोस्‍टमार्टम रामगढ़ सदर अस्‍पताल में किया गया है। सभी शवों को हटिया रेलवे कॉलोनी ले जाया जा रहा है। रांची के हरमू मुक्तिधाम में सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बताया गया कि पटना एनएच-33 फोरलेन पर कुजू ओपी क्षेत्र के पैंकी मोड़ के पास शनिवार की अहले सुबह एक इनोवा कार (जेएच01सीजी-6537) व एलपी ट्रक (डब्लूबी3डी-2156) के बीच आमन-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में चालक सहित इनोवा पर सवार सभी दस लोगाें की घटनास्थल पर ही मौत हाे गई। इनोवा सवार लोग बिहार, बक्सर के कटिकनार गांव से बच्चे का मुंडन कराकर वापस रांची लौट रहे थे। ट्रक के साथ टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा का इंजन सहित परखच्चे उड़ गए।

मृतकों में हटिया रेलवे कॉलोनी निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी सत्यनारायण सिंह (73), पुत्र अजीत कुमार सिंह(28) कटीकनार बक्सर निवासी व आर्मी मैन दामाद मंटू कुमार सिंह(40), बेटी सरोज सिंह (38), पोती कली कुमारी (13), रूही कुमारी (7), पोता रौनक कुमार(04), छोटा दामाद धुर्वा रांची निवासी व सहारा इंडिया के एजेंट सुबोध कुमार सिंह (32), छोटी बेटी रिंकी देवी (30) तथा धुर्वा निवासी इनोवा चालक अंचल पांडेय शामिल हैं। घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे के आस पास हुई।

मृतक रिटायर्ड रेलकर्मी सत्यनारायण सिंह के छोटे पुत्र ने बताया कि उनकी दोनों जीजा व बहनें रांची में ही रहते हैं। बड़े जीजा मंटू सिंह आर्मी में हैं। वे छुट्टी लेकर भांजा रौनक का मुंडन कराने के लिए अपने पैतृक गांव बक्सर के कटिकनार गए हुए थे। कल की मुंडन संस्कार संपन्न होने के बाद इनोवा से सपरिवार रांची लौट रहे थे। हटिया रेलवे कॉलोनी में वह अकेला था। सुबह चार बजे उसके भाई अजीत ने मोबाइल पर बताया कि वे लोग रामगढ़ पहुंच रहे हैं। एक घंटे के अंदर पहुंच रहे हैं। गेट खुला रखना। इसके बाद पुलिस ने सात बजे के करीब बताया कि सड़क हादसा हो गया है।

 


 499 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *