पलामू : छत्तरपुर अनुमंडल के नौडीहा में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने छड़-सीमेंट व्यवसायी गणेश प्रसाद के घर धावा बोलकर लगभग दस लाख रुपए की डकैती की है। अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर घर में रखे 80 हजार रुपए नकद लूट लिए।
इसके अलावा करीब नौ लाख रु. से अधिक के जेवरात एवं अन्य संपत्ति लूट ली। इसके बाद अपराधी फरार हो गए। अपराधियों ने घरवालों को बंधक बनाकर उनसे मारपीट की। इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए। लोगों का आरोप है कि इलाके में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
आक्रोशित लोगों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया और सड़क पर उतर कर अपना विरोध जताया। लोगों ने नौडीहा बाजार को बंद करा दिया और रोड जाम कर दिया। सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और लोगों को समझा- बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।
357 total views, 1 views today