उपायुक्त ने किया स्माइलिंग बोकारो प्लेटफार्म का शुभारंभ

सोशल नेटवर्किंग के साथ अब केबल टीवी पर सीधा प्रसारण होगा जिला प्रशासन की हर गतिविधि की खबर

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त मुकेश कुमार की पहल पर 15 मई को सूचना भवन बोकारो में स्माइलिंग बोकारो प्लेटफार्म (Smiling Bokaro platform) का शुभारंभ किया गया। इसके माध्यम से सोशल नेटवर्क के साथ अब बोकारो (Bokaro) वासियों को केबल नेटवर्किंग पर भी जिला प्रशासन की हर गतिविधियों की खबर का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिला जनसंपर्क कार्यालय परिसर में स्माइलिंग बोकारो प्लेटफार्म के माध्यम से लॉक डाउन के दौरान जिला वासियों को जिले में हो रही हर गतिविधि की खबर पल-पल देते हुए बच्चों के लिए ऑनलाइन स्मार्ट क्लास जैसे कार्यक्रमों का भी सीधा प्रसारण इस केवल नेटवर्किंग के माध्यम से की जाएगी।

मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने स्माइलिंग बोकारो प्लेटफॉर्म का शुभारंभ करते हुए कहा कि आधुनिक युग में संचार का बहुत ही बड़ा महत्व है। अतः जिला वासियों को जिला प्रशासन की हर खबरें सीधे रूप से मिले इसलिए जिला प्रशासन द्वारा संचार के कई माध्यमों पर लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत 15 मई से जिला प्रशासन द्वारा इस केवल नेटवर्किंग चैनल का शुभारंभ किया गया है। ताकि लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही हर गतिविधियों का खबर मिलता रहे।

साथ ही बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा घर बैठे इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी दिया जा रहा है। बोकारो जिला के सभी केबल ऑपरेटरों तथा पत्रकारों के संयुक्त पहल पर इस केवल चैनल की शुरुआत की गई है। वर्तमान में बोकारो जिला के सभी केबल नेटवर्क पर यह चैनल संख्या 158 पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा सिटी केबल नेटवर्क पर चैनल संख्या 423 पर इस चैनल का सीधा प्रसारण प्रतिदिन किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा की संचार के माध्यमों में बोकारो जिला प्रशासन द्वारा बेहतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना भवन में स्माइलिंग बोकारो प्लेटफार्म का शुभारंभ ऐसे समय में किया जा रहा है जिस समय जिलावासी लॉक डाउन के दौरान घरों में हैं। इस तरह की पहल के कारण जिला वासियों को जिले में हो रही हर घटनाक्रम तथा जिला प्रशासन की हर गतिविधियों का खबर सीधे रूप से उनके घरों में केवल नेटवर्किंग तथा सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा।

जिले के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही है। यह अभिभावकों तथा छात्रों के लिए काफी उपयोगी है। लॉक डाउन के दौरान घरों में रह रहे छात्रों के लिए जिला प्रशासन की ओर से जो व्यवस्थाएं शिक्षा देने के लिए की जा रही है वह काफी प्रशंसनीय है। पुलिस अधीक्षक कल दिनांक 16 मई 2020 को स्वयं स्मार्ट क्लास कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को कक्षा 10वीं के गणित की शिक्षा सुबह 10:00 बजे से कार्यक्रम के दौरान देंगे।
उपस्थित चास अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन सिंह ने कहा कि संचार के सभी नई तकनीकों से बोकारो जिला प्रशासन पूरी तरह से लैस होने की दिशा में अग्रसर हो रही है। अब बोकारो की जनता जिला प्रशासन से सीधा संवाद स्थापित करें। इस हेतु बोकारो जिला प्रशासन सोशल नेटवर्किंग के साथ-साथ केवल नेटवर्किंग के माध्यम से भी जुड़ रही है ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान तेजी से जनता के बीच किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान निदेशक डीपीएलआर पशुपति नाथ मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, डीपीआरओ कर्मी आलोक रंजन सिन्हा, आशुतोष कुमार सहित कई मीडिया कर्मी एवं केबल ऑपरेटर, संचालक उपस्थित थे।

 347 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *