श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों की एक बस खाई में गिर जाने से 16 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 35 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा जम्मू के रामबन जिले में बनिहाल के नजदीक जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर हुआ। अमरनाथ यात्रा के लिए जा रही जिस बस के साथ हादसा हुआ उसका नंबर है JK02Y 0594। मौके पर राहत और बचाव के लिए सेना के जवान पहुंचे।
रामबन के पास हुए हादसे में श्रीनगर रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन SRTC की बस अनियंत्रित होकर बनिहाल पुलिस स्टेशन के करीब नाचीलाना में आर्मी कैंप के पास एक गहरे खड्ड में जा गिरी। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ने की आशंका है। चूंकि हादसा आर्मी कैंप के पास हुआ इसलिए तत्काल रेस्क्यू आॅपरेशन सेना ने शुरू कर दिया।
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एयरफोर्स की ओर से भी विशेष चॉपर को इस राहत कार्य में लगाया गया है। गंभीर घायलों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले, बीते सोमवार को कश्मीर में अमरनाथ यात्रा से लौट रहे बस पर आतंकियों ने गोली चलाकर 7 श्रद्धालुओं की जान ले ली थी। हालांकि, वारदात में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती एक महिला की रविवार को मौत हो गई। इससे मरने वालों की तादाद बढ़कर 8 हो गई।
440 total views, 1 views today