साभार/ तेहरान। ईरान में तेहरान से यासूज जा रहे एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसने सवार सभी 66 लोगों की मौत हो गई है। ईरान के असेमां एयरलाइंस के प्रवक्ता ने सरकारी टीवी को यह जानकारी दी।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान ने तेहरान से यासूज के लिए उड़ान भरी थी। विमान में दो सुरक्षा कर्मी, दो फ्लाइट अटेंडेंट और पायलट, को-पायलट सहित 60 लोग सवार थे।
हालांकि रास्ते में इस्फहान प्रांत के पास सेमीरॉम के पास विमान का संपर्क रडार से टूट गया। इसके बाद विमान की सघन तलाश शुरू की गई तो उसका मलबा मिला। बता दें कि उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान रेडार से गायब हो गया था। सेंट्रल ईरान के सेमीरोम के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा देखा गया है। राहत और बचाव दल दुर्घटनास्थल के लिए भेज दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि जिस समय दुर्घटना हुई उस समय आसमान में धुंध थी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि ईरान के ज्यादातर विमान पुराने हो चुके हैं और हाल के दिनों में वहां विमान दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। ईरान ने एयरबस और बोईंग से यात्री विमान खरीदने के लिए समझौते किए हैं।
303 total views, 1 views today