साभार/ लंदन। करी की दुर्गंध के चलते ब्रिटेन में मिडलस्ब्रो काउंसिल ने भारतीय रेस्टोरेंट पर जुर्माना लगाया है। जानकारी के अनुसार कुछ पड़ोसियों ने रेस्टोरेंट से करी की तेज दुर्गंध आने की शिकायत की थी।
गजट लाइव के अनुसार, मिडलस्ब्रो काउंसिल ने ‘खुशी इंडियन बफेट रेस्टोरेंट’ के मालिकों शबाना और मुहम्मद खुशी पर जुर्माना किया है। दोनों पर 1046 पौंड (करीब 87 हजार रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि रेस्तरां में पर्याप्त फिल्टरेशन सिस्टम का अभाव था। जिसके कारण कुछ पड़ोसियों ने तेज दुर्गंध आने की शिकायत की। जिसके चलते मिडलस्ब्रो काउंसिल ने भारतीय रेस्टोरेंट के मालिकों पर जुर्माना लगाया।
पंजाबी व्यंजन परोसने वाला खुशी रेस्तरां रिहायशी इलाके में स्थित है। डिस्ट्रिक्ट जज क्रिस्टिना हैरिसन को पिछले हफ्ते काउंसिल के अभियोजक ने बताया कि कुछ निवासियों ने रेस्तरां से मसालेदार खाने से तेज दुर्गंध आने की शिकायत की थी। कुछ काउंसलरों ने भारतीय रेस्टोरेंट के समर्थन में जज को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें करी दुर्गंध से कोई परेशानी नहीं होती।
588 total views, 1 views today