साभार/ लंदन। जांच एजेंसियों की पहुंच से बाहर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपी भगोड़ा नीरव मोदी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूमता नजर आ रहा है। ब्रिटेन के अखबार टेलीग्राफ ने उसे लंदन के वेस्ट एंड इलाके में घूमते हुए पकड़ा। अखबार के मुताबिक, नीरव मोदी फिलहाल यहीं पर 80 लाख पाउंड (करीब 70 करोड़ रुपये) के आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है।
अखबार ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें दिख रहा है कि नीरव मोदी ने अब दाढ़ी-मूंछ रख ली हैं। उसने ऑस्ट्रिच हाइड की जैकेट पहन रखी है, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये है। अखबार के पत्रकार ने जब मोदी से कई सवाल किए, लेकिन उसने किसी का जवाब नहीं दिया। उन्होंने नीरव मोदी से यह भी पूछा कि क्या उसने ब्रिटेन में शरण के लिए आवेदन किया है? इस पर भी वह ‘सॉरी, नो कॉमेंट’ कहकर निकल गया।
बता दें की भगोड़ा नीरव मोदी और उसका मामा मेहुल चोकसी करीब 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में आरोपी हैं। नीरव मोदी और चोकसी के खिलाफ ईडी और सीबीआई जांच कर रही है और दोनों पीएनबी घोटाला उजागर होने के बाद से फरार है।
340 total views, 1 views today