साभार/ नई दिल्ली। पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने के बाद पाकिस्तान के कब्जे में जाने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन आज वतन वापस आएंगे। दोनों देशों के बीच कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। इस बीच सुरक्षा को देखते हुए बीएसएफ ने बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट को रद्द कर दिया है।
वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर जाएगा। अभिनंदन के माता -पिता भी उन्हे रिसीव करने वाघा बॉर्डर पर मौजूद रहेंगे। इस बीच पाकिस्तान से विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी ट्वीट कर जानकारी की दी है कि अभिनंदन को दोपहर बाद रिहा किया जाएगा।
हालांकि, पाकिस्तान का मीडिया दावा कर रहा है कि अभिनंदन को करीब तीन बजे वाघा बॉर्डर पर रिहा किया जा सकता है। फिलहाल, वाघा बॉर्डर पर भारतीय लोग तिरंगा लेकर पहुंचने लगे हैं। सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पंजाब पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी है। बॉर्डर पर लोग ढोल बजाकर और तिरंगे लहराकर देश के वीर के सम्मान में एकत्रित हो रहे हैं।
326 total views, 1 views today