मुश्ताक खान/ मुंबई। इंडियन एसोसिएशन ऑफ बिहार एंड झारखंड (आईएबीजे) के मूल निवासियों द्वारा कतर में वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस मौके पर भारत के राजदूत कुमारन बतौर मुख्य अतिथि व अतिथि विशेष हमद बिन अब्दुल अजीज अल कुवारी मौजूद थे। आईएबीजे मजदूरों के वेलफेयर के लिए काम करती है।
मिली जानकारी के अनुसार दोहा कतर में कारोबार या नौकरी करने वाले लोगों द्वारा गठी आईएबीजे द्वारा हर तरह का सहयोग किया जाता है। इतना ही नहीं आईएबीजे की तरफ से किसी हादसे में मदद पहुंचना, ब्लड डोनेशन और इसके अलावा हाल ही बिहार में आये बाढ़ में भी एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद गुफरान द्वारा बड़े पैमाने पर राहत की सामग्री पहुंचाई गई।
हर साल की तरह इस वर्ष भी आईएबीजे द्वारा हर्षोल्लास के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस मौके पर भारत से आए पत्रकार व मौजूदा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष भी इस आयोजन में शामिल हुए। इसके अलावा कतर के ही सम्मानित भारतीय बिजनेसमैन हसन चोगूले, नीलांशु दे, साकिब, बुखारी और कतर के मशहूर रेडियो जॉकी बतौर गेस्ट ऑफ हॉनर शामिल हुए।
वार्षिक उत्सव में वृद्धाआश्रम पर लिखित स्क्रिप्ट का मंचन किया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाना, डांस, और भारत से आये निषाद साहब की बेहतरीन गजले भी सुनने को मिली। इस कार्यक्रम में पिछले साल के स्पर्धाई व विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के राजदूत ने किया। उन्होंने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए भारतीय संस्कृति तथाहिन्दुस्तानियों द्वारा विदेशों में देश का नाम रौशन करने के लिए बधाई दी। इसके बाद आईएबीजे के अध्यक्ष अगंतुकों का आभार माना व सभी का आभार माना।
इस अवसर पर जनाब हसीब साहब की बेटी कर्रतुलऐन हसीब द्वारा लिखित किताब विमोचन व आईएबीजे के वार्षिक पुस्तक अनावरण किया गया। इस आयोजन को कामयाब बनाने में अध्यक्ष गुफरान मोहम्मद के अलावा अरविन्द यादव, रंजन सिंह तनवीर, सज्जद आलम, इमाम हुसैन, हामिद अंसारी, इरफान हसन, रफीक आदि ने अहम भूमिका निभाई।
355 total views, 1 views today