साभार/शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। बुधवार को यहां की टोंस नदी में एक बस के पलटने से 45 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक यह घटना शिमला जिले के सुदूर नेरवा इलाके में हुई। सिरमौर जिले से लगते इस क्षेत्र में बस के टोंस नदी में पलटने से 45 लोगों की मौत हो गई। 56 यात्रियों को लेकर जा रही बस नदी में गिर गई। सूचना मिलने तक राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
Death toll rises to 45 people after a bus fell into Tons river in Shimla district of Himachal Pradesh pic.twitter.com/EALnNmCy7T
— ANI (@ANI_news) April 19, 2017
सूत्रों के अनुसार यह घटना सुबह के वक्त हुई जब एक प्राइवेट बस उत्तराखंड के टियूनी जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर शिमला और सिरमौर दोनों ही जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
#UPDATE 44 people dead after a bus falls into Tons river in Shimla district of Himachal Pradesh pic.twitter.com/sDBB4FDZGn
— ANI (@ANI_news) April 19, 2017
शिमला के एसपी डी डबल्यू नेगी ने बताया कि यह हादसा सिरमौर जिले की सीमा से सटे शिमला के नेरवा पुलिस स्टेशन के अतर्गत हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त बस में 56 लोग सवार थे। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
320 total views, 1 views today