जानिए, जेट एयरवेज में क्यों भड़के भज्जी

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह एक बार फिर गुस्से में हैं. जी नहीं, उनके गुस्से की वजह फील्ड पर किसी से झगड़ा या मनमुटाव नहीं है। इस बार वजह है जेट एयरवेज में दो भारतीयों के साथ नस्लवादी टिप्पणी और बदतमीजी होना है। इस मामले के बाद भज्जी नस्लवाद के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं। यही नहीं, उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार भी लगाई है।

भज्जी ने ट्वीट में लिखा, ‘ बर्नाड होसलिन नाम के पायलेट ने जेट एयरवेज की फ्लाइट में यात्रा कर रहे दो भारतीयों को अपमानित करते हुए फ्लाइट से निकल जाने को कहा, जबकि वो खुद इसी एयरलाइंस के लिए भारत में काम कर रहे हैं।

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हरभजन ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘यही नहीं उस पायलट ने फ्लाइट में एक महिला और शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति के साथ हाथापाई भी की और नस्लवादी टिप्पणी की, वहां जो भी हुआ बेहद शर्मनाक था।’

इन ट्वीट्स से साफ है कि हरभजन इस घटना से कितने आहत हैं। इन ट्वीट्स के आते ही ढेरों यूजर्स ने भज्जी का समर्थन किया है। एक यूजर ने लिखा- हम भज्जी का समर्थन करते हैं. इस तरह की घटनाएं हमारे (इंडियन के साथ) दुनिया के किसी भी कोने में नहीं होनी चाहिए।

मामला बढ़ने के बाद जेट एयरवेज को देनी पड़ी सफाई

इस मामले में सफाई देते हुए जेट एयरवेज ने कहा कि फ्लाइट में मौजूद यात्रियों का फीडबैक लिया है। एयरलाइन ने खेद जताते हुए कहा- कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और उसके बाद उचित एक्शन लिया जाएगा।

 604 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *