मुंबई परेल स्थित वाडिया हॉस्पिटल में रिद्धी-सिद्धी का चौथा जन्मदिवस काफी धूम-धाम से मनाया गया। करीब चार साल पहले दोनों बहनों के अंग एक दूसरे से जुड़े हुए थे। इस मौके पर श्रीमती बोधनवाला और डॉ. अश्विनी के अलावा हॉस्पिटल के डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद थे।
(Photo credit : Ravindra Zende)
403 total views, 1 views today