मुंबई। अनिल धीरूभाई अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंटरटेनमेंट का अग्रणी मूवी प्लेटफॉर्म बिगफ्लिक्स अब भारत तथा दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक वैश्विक एवं निजी ब्लॉकबस्टर मंच बन चुका है। आज रिलायंस इंटरटेनमेंट ने भारत समेत अन्य वैश्विक बाज़ारों के लिए बहुभाषीय अवतार के साथ बिगफ्लिक्स को नौ भाषाओं में लॉंच किए जाने की घोषणा की। इसके साथ-साथ देश का पहला वीडियो-ऑन- डिमांड ब्रैंड अपनी आधुनिक एवं समकालीन मौजूदगी तथा भारत और भारत से बाहर कहीं ज़्यादा बड़ी पहुंच के साथ री-लॉंच होकर वापसी कर रहा है।
श्रीगणेश करने के लिए नए बिगफ्लिक्स के ख़ज़ाने में नौ भारतीय भाषाओं की 2000 एचडी मूवीज होंगी, जिनमें हिंदी, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, मलयालम, गुजराती, मराठी, भोजपुरी और बांग्ला भाषाओं की फिल्में शामिल हैं। बिगफ्लिक्स की स्वदेश में विकसित तकनीक ग्राहकों को किसी व्यक्तिगत थिएटर जैसा एहसास कराएगी, जिसके माध्यम से वे निजी कम्प्यूटर, टैबलेट, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी या गेम कंसोल जैसे किसी भी इंटरनेट-युक्त डिवाइस के जरिए विज्ञापनमुक्त फिल्में डाउनलोड करके उनकी स्ट्रीमिंग भी कर सकेंगे।
498 total views, 1 views today