मुंबई। चेंबूर के आरसी मार्ग पर स्थित लक्ष्मी कॉलोनी के शिव हॉस्पिटल में मुफ्त निरोपैथी डिटेक्शन कैंप का आयोजन किया गया। दिवेश चरिटेबल ट्रस्ट और कोरोना प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित इस शिबिर में मांसपेशियों व नसों से जुड़ी कई बीमारियों की मुफ्त जांच की गई। इस शिबिर में शिव हॉस्पिटल के अनुभवी डॉ. अमित बाली, डॉ. खेमराज सिंह और डॉ. आलिया सिद्दीकी ने लक्ष्मी रावत के सहयोग से कई मरीजों की जांच की। इस अवसर पर निरोपैथी लिमिटेड के राजेश मधुकर और विजय मिश्रा भी मौजूद थे।
1,153 total views, 1 views today