एस. पी. सक्सेना/नावाडीह (झारखंड)। नावाडीह प्रखंड के मंझलीटांड निवासी दुलारचंद महतो एवं श्रीमति काजल देवी का पुत्र योगेश कुमार अपनी कडी मेहनत के बदौलत सीबीएसई 2017 द्वारा आयोजित आईआईटी के मेन्स परीक्षा में उत्तीर्ण किया हैं । योगेश को मिली उक्त सफलता पर साइंस जोन मकोली मोड के निदेशक नमिता जायसवाल, संचालक एस एल बरनवाल सहित माता-पिता व दोस्तों ने उसे बधाई दी है।
योगेश को मिली इस सफलता पर साइंस जोन मकोली मोड में उसके दोस्तों ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। पिता सह सीसीएल कर्मी दुलारचंद महतो ने बताया कि उनका पुत्र शुरु से ही पढाई के प्रति काफी गंभीर है । वहीं योगेश का कहना हैं कि उसका सपना एक सफल इंजिनियर बनकर देश का सेवा करना चाहता हैं।
431 total views, 1 views today