क्रिएटिव आई लिमिटेड प्रस्तुत ‘यारों का टशन’ के निर्माता धीरज कुमार -ज़ुबी कोचर की सुपरहिट सीरियल के 2 मई, 2017 को 200 एपिसोड पूरे हो रहे है और यह धारावाहिक सब टीवी पर सोमवार से शुक्रवार 7.30 बजे प्रसारित हो रहा है।
<script async src=”//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>
<!– education –>
<ins class=”adsbygoogle”
style=”display:inline-block;width:336px;height:280px”
data-ad-client=”ca-pub-8915263483872161″
data-ad-slot=”7621761933″></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>
यारों की टीम ने कलाकारों के साथ सेट पर इन सुंदर क्षणों का आनंद लेने के लिए बड़ा सेलेब्रेशन करने की योजना बनाई है। इस शो में यारों की मासूमियत की सराहना की गई है, जैसे की चतुर्वेदीस – थो – कर – देंगे। यारों और दोस्तों का रिलेशन, डॉली का फिल्मी झटका और नखरे को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। निर्माता धीरज कुमार ने कहा कि क़ॉमेडी शैली में हमारे शो ने 200 एपिसोड पूरे किए है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और हमें इस बात की खुशी है।
सह-निर्माता सुनील गुप्ता ने कहा कि हम सब टीवी और पूरी टीम का धन्यवाद करते हैं, ताकि ‘यारों का टशन’ एक यादगार श्रृंखला बना सके। उन्होंने आगे कहा कि ‘यारों का टशन’ की यात्रा ने हमें प्रोडक्शन हाउस के रूप में पूरा किया है। क्रिएटिव आई लिमिटेड को यारों बनाने के लिए गर्व है। शो के निर्माता धीरज कुमार और झाबी कोचर ने दिल से कलाकारों, तकनीशियनों को धन्यवाद दिया और बेहतर सफलता हासिल करने की इच्छा व्यक्त की।
610 total views, 1 views today